80 वर्षीय वृद्ध चरवाहा के लगभग 20 मवेशियों को ट्रक ने कुचला
Reported by Mohd Auyoob kataria Kashmir
80 वर्षीय वृद्ध चरवाहा के लगभग 30 मवेशियों को ट्रक ने कुचला ।
जम्मू कश्मीर – आज प्रातः लगभग 6:00 बजे वृद्धश्रवाः की कुल 30 भेड़ तथा बकरियों को तेज गति से आ रही ट्रक ने कुचल दिया तथा घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई इस प्रकार चरवाहे की जमा पूंजी को ट्रक ने कुचल दिया
सूचना अनुसार आज प्रातः 6:00 बजे जम्मू पुंछ राजमार्ग पर चरवाहा बकरवाल समुदाय के मोहम्मद सफी अपने कुल 30 भेड़ बकरियों को लेकर चराने ले जा रहे थे इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक ने सभी भेड़ बकरियों को कुचल दिया तथा घटनास्थल पर सब की मौत हो गई इस दुर्घटना के बाद चरवाहा का रो रो कर बुरा हाल हो गया उसकी आंखों के सामने उसकी जमा पूंजी को ट्रक ने रौंद डाला उक्त पीड़ित व्यक्ति ने ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ सरकारी मुआवजा की मांग की है ।
सूचना के पश्चात जम्मू कश्मीर के भांबला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । तथा भा द वि के दफा 279 के तहत केस नंबर 72 /271 /21 पर एक मामला दर्ज किया तथा घटना की छानबीन कर रही है । परंतु घटना के 24 घंटे बीत जाने के पश्चात भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया .
इस संवेदनशील घटना पर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देवानंद गुर्जर ने इस दुर्घटना पर अत्यंत दुख व्यक्त किया है तथा प्रशासन द्वारा 24 घंटे बीत जाने के पश्चात मामले का उदभेदन नहीं कर पाना प्रशासन के उदासीन रवैया को दर्शाता है प्रशासन के द्वारा आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ चरवाहे पीड़ित वृद्ध को सरकारी सहायता शीघ्र मुहैया कराने की मांग की है अन्यथा संगठन की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी है ।
इसके अलावा जम्मू कश्मीर गुर्जर महासभा के राज्य अध्यक्ष चौधरी अब्दुल कयूम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से पीड़ित वृद्ध चरवाहे को कोई आश्वासन नहीं दिया गया इसके अलावा पुलिस प्रशासन ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने की मांग की है।
Video Courtesy BHL News J&K
इस संवेदनशील घटना को लेकर ट्राइबल न्यूज़ के यूनिट हेड राजकुमार गोस्वामी जी ने संबंधित थाना प्रभारी से फोन पर बातचीत की तथा प्रभारी ने बताया घटना की छानबीन चल रही है विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई है और इसके साथ ही सीसी कैमरा के पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है । बहुत जल्द इस घटना का उद्भेदन कर पीड़ित व्यक्ति को सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन थाना प्रभारी ने दिया है ।