राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ

जनजातीय समाचार नेटवर्क रिपोर्टर राज्य के प्रमुख सी.जी. डॉ। सुजीत सिंह परिहार
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ . पाटेश्वर सेवा संस्थान करने समाज में एकता-सद्भाव और सामाजिक समरसता का संदेश प्रदान कर रहा है- सुश्री उईके
राज्यपाल बालोद जिले के पाटेश्वर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित माघ पूर्णिंमा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई।
रायपुर, 26 फरवरी 2021/ पाटेश्वर सेवा संस्थान करने समाज में एकता-सद्भाव और सामाजिक समरसता का संदेश प्रदान कर रहा है। उनके कार्यां से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सबका लक्ष्य मानव मात्र की सेवा करना है इसके लिए हर समय हर संभव प्रयास करना चाहिए। यह बात राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने बालोद जिले में पाटेश्वर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित माघ पूर्णिमा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप अपने संबोधन में कही। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ हम सभी निरंतर मास्क का उपयोग करें एवं साबुन से निरन्तर हाथ धोये व सावधानी बरते। राज्यपाल ने बाबा पाटेश्वर धाम में पहुंच कर आश्रम एवं मंदिर परिसर का अवलोकन किया और देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
राज्यपाल ने कहा कि आज श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान में आकर मुझे सुखद अनुभूति हो रही है। मैंने जैसे ही इस परिसर में कदम रखा तो मेरे मन में एक अद्भुत शांति का अहसास हुआ। ऐसा इस स्थान पर बाबा पाटेश्वर, देवी-देवताओं और यहां पर संतों के पुण्य कार्यों के परिणाम स्वरूप हुआ है। यहां पर जब प्रवेश किया तो मैंने देखा कि ‘‘एक-दुसरे को लोग सीता राम के नाम से पुकार रहे हैं और अभिवादन कर रहे हैं, न कि उनके नाम या उपनाम से। ऐसा दृश्य पहली बार देखने को मिला। इससे यह साबित होता है कि यहां के लोगों में जाति धर्म का कोई भेदभाव नहीं है।
उन्होंने कहा कि सदियों से बाबा पाटेश्वर का आशीर्वाद इस क्षेत्र को मिलता रहा है। वर्षों पहले महंत श्रीराम जानकीदास महात्यागी यहां पधारे थे और उन्होंने यहां के स्थानीय निवासियों के सहयोग से यहां इतना अच्छा आश्रम विकसित किया था। हमारा समाज संस्कारों तथा परंपराओं से जुड़ा हुआ है। सदियों से यह माना जाता रहा है कि जहां पर जैसा कार्य किया जाता है, वहां का वातावरण उसके अनुरूप हो जाता है। शास्त्रां में यह वर्णित है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसी प्रकार से गौमाता की सेवा सम्पूर्ण ब्रम्हाण्ड की सेवा है। इस धाम में यह बात परिलक्षित होती है।
सुश्री उइके ने कहा कि यहां पर प्रभुश्रीराम जी की माता कौशल्या जी का मंदिर निर्माण किया जा रहा है जिसमें भगवान शिव जी, हनुमान जी और कौशल्या जी की मूर्ति स्थापित होगी, भगवान शिव जी एवं हनुमान जी विराज चुके हैं इसमें विशेष बात यह है कि इस मंदिर परिसर में समस्त समाजों एवं पंथों के 108 आराध्य देवी-देवताओं एवं संत महात्माओं की मूर्तियां स्थापित की जा रही है, जो पूरे भारतवर्ष में इस वनवासी अंचल का मान बढ़ाएगा। यह अद्भुत कार्य है, जो पूरे देश में संभवतः पहला प्रयास होगा। ऐसे कार्यों की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। ऐसा कार्य वही कर सकता है जिसके मन में समाज के प्रति समर्पण की भावना हो।
राज्यपाल ने कहा कि इस स्थान पर आते ही प्राकृतिक सौंदर्य भी देखने को मिलता है। आदिवासी समाज सदैव से प्रकृति के साथ जुड़ा रहा है, जो इस स्थान की सुंदरता और वैभव आदिवासी समाज के प्रकृति के साथ संबंध को दर्शाता है। उन्होंने पाटेश्वर संस्कार वाहिनी का गठन के लिए संस्थान तथा उनके द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यां के लिए उनके सदस्यों को शुभकामनाएं दी।