खडसे को बेवजह ईडी कि जांच तत्काल बंद करें

राकेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ विदर्भ महाराष्ट्र
खडसे को बेवजह ईडी कि जांच तत्काल बंद करेंराष्ट्रवादी कांग्रेस का राजस्व अधिकारी को ज्ञापन द्वारा मांग*
जलगांव जामोद: आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से दिनांक 14 जुलाई के राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र एकनाथ खडसे यह केंद्र में सत्ताधारी भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाने वाले थे.जिसके कारण बेवजह उनके पीछे ई डी लगाई गई है. खडसे इनका व्यवहार में कोई भी संबंध नहीं है खडसे ने कोई भी (भुखंड)ख़रीदा नहीं है. उनके पीछे ईड़ी लगाकर उन्हें बेवजह मानसिक परेशान करने का खेल खेला जा रहा है. निवेदन में आगे कहा गया है कि सन 2016 से इसी प्रकरण में 5 बार संस्था द्वारा जांच की गई है.लेकिन उसमें अब तक कुछ भी साबित नहीं हुआ है.इसलिए खडसे और उनके परिवार के विरुद्ध जारी बोगस जांच तत्काल बंद करें और उन्हें दिए जाने वाला नाहक त्रास बंद किया जाए ऐसी जलगाव जामोद राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष की ओर से सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने निषेध कर निवेदन दिया
निवेदन देते समय राष्ट्रवादी तहसील अध्यक्ष डॉ.प्रशांत दाभाडे, राष्ट्रवादी शहर अध्यक्ष अब्दुल ज़हीर,अधि.संदिप उगले, प्रकाश ढोकने,रंगराव देशमुख,एम.डी.साबीर,अतुल उमाले,एजाज़ देशमुख,शेख जावेद,अ.हमीद,पराग अवचार, अज़हर देशमुख, इरफान खान आशीष वायझोडे आदि पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे