पांच सौ समर्थकों के साथ मयूरभंज पूर्व सांसद रामचंद्र हंसदा ने झामुमो का दामन थामा

रिपोर्ट – उड़ीसा राज्य प्रमुख – राजेश कुमार शर्मा रायरंगपुर 20 मार्च
झामुमो के कार्यकर्ता महासम्मेलन में उपस्थित हुए मंत्री चंपई सोरेन ,
पांच सौ समर्थकों के साथ मयूरभंज पूर्व सांसद रामचंद्र हंसदा ने झामुमो का दामन थामा ।
रायरंगपुर 20 मार्च – झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा रायरंगपुर ब्लॉक मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि परिवहन तथा आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन उपस्थित हुए भारी भीड़ की अभिवादन के पश्चात श्री सोरेन ने कहा झामुमो का द्वार हर किसी के लिए सदैव खुला हुआ है आने वाले दिनों में मयूरभंज जिला के साथ पूरे उड़ीसा में झारखंड मुक्ति मोर्चा दल को मजबूती के साथ आदिवासियों के हित में निरंतर कार्यरत रहने की बात कही इसके अलावा पोटका विधायक संजीव सरदार ने राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों को हर क्षेत्र में उपेक्षित किए जाने के साथ ज्यादातर किसानों का शोषण होने की बात कहीं इस कार्यक्रम में मयूरभंज के पूर्व सांसद रामचंद्र हांसदा ने अपने लगभग पांच सौ समर्थकों के साथ मंत्री श्री सोरेन के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा किस समारोह में महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष अंजलि सोरेन , पोटका के युवा विधायक संजीव सरदार , बहरागोड़ा विधायक समीर महंती, दुबराज नाग पूर्व विधायक प्रहलाद पूर्ति , प्रभुदान मरांडी, साहेब सोरेन , मनोज बारिक के अलावा झामुमो के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस सभा में मयूरभंज के पूर्व सांसद रामचंद्र हाँसदा के झामुमो में शामिल होने के पश्चात कार्यकर्ताओं में काफी रोष दिखा जिसके कारण अनेक कार्यकर्ता सभा स्थल पर नहीं पहुंचे । पूर्व सांसद चिटफंड घोटाले मामले में जेल जा चुके थे तथा उनकी राजनीतिक छवि खराब होने के कारण कार्यकर्ताओं में असंतोष दिखा । परंतु आगामी दिनों में पूर्व सांसद के झामुमो में शामिल होने का नतीजा परिणाम देखे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।