जमुई सांसद अरुण भारती का आदिवासी समाज ने किया विरोध

Source reported by TNN
शपथग्रहण से पहले जमुई सांसद अरुण भारती का आदिवासी समाज ने किया विरोध, लगाए मुर्दाबाद के नारे
भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि तीन दिन जमुई में रहने के बाबजूद नव निर्वाचित सांसद धरनार्थियों से मिलने तक नहीं आए। यह आदिवासी समाज के लोगों के लिए दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि धरना पर बैठे एससी-एसटी समाज की मांगों पर चुप्पी साध लेना ,और चर्चा तक नहीं करना जनजाति समाज की उपेक्षा करना है।
बिहार के जमुई जिला मुख्यालय स्थित कचहरी चौक के पास बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल के समक्ष पिछले 12 दिनों से तीन सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी समाज के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। आदिवासी समाज के लोगों ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण से पहले नव निर्वाचित जमुई सांसद अरुण भारती का पुतला दहन किया। साथ ही ‘जमुई सांसद अरुण भारती मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।