जोबट की विधायक कलावती भूरिया का कोरोना के चलते दुखद निधन

आदिवासी जनजातीय न्यूज नेटवर्क रिपोर्टर श्रवण सिंह
जोबट की विधायक कलावती भूरिया का कोरोना के चलते दुखद निधन हो गया कांग्रेस की दबंग महिला कहीं जाने वाली आदिवासी क्षेत्र का जाना पहचाना नाम कलावती भूरिया विधायक रहते अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थी ।
वे अपने क्षेत्र के लोगों को चाहे वह सघन जंगलों में रहते हो उन्हें सीधे नाम से संबोधित कर कर पुकारती थी ।
जनमानस में ऐसी लोकप्रिय महिला नेत्री के हमारे बीच में जाने से समाज को तो क्षति हुई है वही आदिवासियों की एक सशक्त आवाज आज खामोश हो गई ट्राइबल न्यूज़ की संपूर्ण टीम कलावती भूरिया को श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि इस महामारी का जल्द अंत कर विश्व का कल्याण करे।