महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने किया जनहित पत्रक का विमोचन
Source By Anand Sharma Nagpur (Maharashtra)
जीरो माइल फाउंडेशन’ द्वारा संक्रांत के पर्व पर सावधानी की अपील
नागपुर। जनहित में कार्य करने वाली संस्था ‘जीरो माइल फाउंडेशन’ गत कई वर्षों से विभिन्न उपक्रमों पर जनजागरण का कार्य करती आ रही है। इसी श्रंखला में संक्रांत के पर्व पर पतंग उड़ाते समय सावधानी बरते की अपील के जनहित पत्रक का ‘जीरो माइल फाउंडेशन’ के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने रामगिरी बंगले में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के शुभ हस्ते विमोचन किया गया।
जनहित पत्रक में दी गई जानकारियों से शहर की अनेक बस्तियों में लोगों को जागृत करने का प्रयास किया है। पतंग उड़ाने के जुनून में अनेक दुर्घटनाओं से कई नागरिकों तथा मूक प्राणियों ने जान गवाई हैं। ‘जीरो माइल फाउंडेशन’ के जनहित के कार्यों की सराहना करते हुए महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने संस्था के अध्यक्ष आनंद शर्मा तथा कार्याध्यक्ष दीपक लालवानी को बधाइयां देते हुए उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया है।
जनहित पत्रक में जन जागरण दिशा संदेश की निम्नलिखित जानकारियां बताई गई है :
* संक्रात पर्व पर सतर्कता बरतते हुए घर से निकले।
* तेज धारवाले नायलॉन धागे (मंजा) का ना इस्तेमाल करें और ना ही करने दे।
* यह तेज धार का मंजा आपके लिए, वाहन चालकों के लिए जानलेवा हो सकता है।
* आकाश में उड़ने वाले मासूम पक्षियों के लिए भी जानलेवा हो सकता है।
* घर अथवा इमारतों की छत से पतंग उड़ाते समय बच्चों पर अभिभावक ध्यान रखे।
* वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर तथा गले पर लंबा स्कार्फ लपेटकर ही वाहन चलाएं।
* सावधानी बरतते हुए मैदानों में पतंग उड़ाएं।
* सड़क पर कटी हुई पतंग पकड़ने के लिए ना दौड़े, यह दौड़ दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे सकती है।
जनहित में कार्य करने वाली संस्था ‘जीरो माइल फाउंडेशन’ अनेक वर्षों से विभिन्न प्रकार के कार्य किए हैं, जिनमें प्रमुखता से पर्यावरण बचाओ, पक्षियों हेतु जल पात्र, पानी बचाओ, मूक प्राणियों की सेवा, सेव वाइल्ड लाइफ एंजॉय नेचर, पतंग उड़ाते समय बरतें सावधानी, बेटी बचाओ अभियान, धर्म, अध्यात्म तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोग निदान शिविर, कोरोना काल में मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण सहित अनेक उल्लेखनीय कार्य हैं। उपरोक्त कार्यो के लिए महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी।