नाना पटोले बने महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष, डॉ. रोटेले ने दी हार्दिक बधाई

जनजातीय न्यूज़ नेटवर्क महाराष्ट्र राज्य प्रमुख केदार सिंह की रिपोर्ट
नाना पटोले बने महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष, डॉ. रोटेले ने दी हार्दिक बधाई
समाज कार्य के समस्त प्राध्यापकों और कर्मचारियों के फोरम ने किया अभिनंदन
कांग्रेस पार्टी के एक सुलझे हुए,मिलनसार और राजनीतिक आक्रमक नेता के रूप में प्रसिद्ध श्री नाना पटोले बने महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष, कल दिया था विधानसभा स्पीकर पद से इस्तीफा । महाराष्ट्र के विदर्भ के भंडारा जिले से आने वाले नाना पटोले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के करीबी माने जाते हैं ।
नाना पटोले को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इनके महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर महाराष्ट्र सोशल वर्क एजुकेटर्स,मैनेजमेंट एंड स्टाफ फोरम एवं रोटेलेे ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष डॉ. चंदनसिंह रोटेलेे ने श्री नाना पटोले को बधाई दी है और अभिनंदन किया है ।
उन्होंने बताया कि समाज कार्य की विविध समस्याओं और मांगों के निवारण में श्री नाना पटोले जी का काफी सहयोग मिला है। इनके उज्ज्वल राजनीतिक और सामाजिक जीवन के भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।समस्त समाज कार्य महाविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की ओर से उन्हें बधाई,अभिनंदन करते है।