कोरोना काल से बहुप्रतीक्षित ऑक्सीजन प्लांट का रायरंगपुर मे केंद्र मंत्री ने किया उद्घाटन

Credit: Source Rajesh kumar sharma Rairangpur Odisha State Head Tribbal News Network
Gas plant news 1कोरोना काल से बहुप्रतीक्षित ऑक्सीजन प्लांट का रायरंगपुर मे केंद्र मंत्री ने किया उद्घाटन
ओडिशा के आदिवासी बहुल मयूरभंज जिला के रायरंगपुर सरकारी अस्पताल परिसर में पीएम केयर योजना के तहत ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया इसके उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्र मंत्री सह मयूरभंज सांसद विश्वेश्वर टू डू उपस्थित रहे उनके आगमन के पश्चात शहर वासियों ने उनका पुरजोर स्वागत किया। तत्पश्चात केंद्र मंत्री सरकारी अस्पताल परिसर पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया । इसके पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के पश्चात मरीजों के चिकित्सा के लिए काफी कारगर साबित होने की बात कही इस उद्घाटन समारोह में एसडीएमओ सागर चंद्र नायक, रायरंगपुर विधायक नवचरण माझी , विधायक बुढान मुर्मू , विधायक गणेश राम सिंह खुँटिया तथा अन्य लोग उपस्थित थे.
#बहुप्रतीक्षित ऑक्सीजन प्लांट का रायरंगपुर#ओडिशा के आदिवासी बहुल मयूरभंज जिला#पीएम केयर योजना के तहत ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण#मुख्य अतिथि केंद्र मंत्री सह मयूरभंज सांसद विश्वेश्वर टू डू#