पर्यावरण संरक्षण मंच के अध्यक्ष श्री राकेश भास्कर को ट्राइबल न्यूज नेटवर्क का विशेष पद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मनोनीत
दिल्ली पर्यावरण पोस्ट टीम .पर्यावरण पोस्ट के एडिटर राकेश भास्कर को बनाया गया राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर, ट्राइबल न्यूज नेटवर्क ने दी जिम्मेदारी
दिल्ली : पर्यावरण संरक्षण मंच के अध्यक्ष श्री राकेश भास्कर को ट्राइबल न्यूज नेटवर्क का विशेष पद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर भारत के लिए मनोनीत किया गया है. इस अवसर पर पर्यावरण पोस्ट के स्टूडियो में ट्राइबल न्यूज नेटवर्क के टेक्निकल हेड राजकुमार गोस्वामी ने राकेश भास्कर जी को उपाधि पत्र भेंट की और श्री भास्कर जी से अच्छे सहयोग की अपेक्षा की.
इस अवसर पर श्री राकेश भास्कर जी ने कहा कि “ट्राइबल संस्कृति को अग्रेंजों ने ट्राइबल कहा जबकि मूलरूप से वनवासियों को ही ट्राइबल कहा जाता है और वनवासी और पर्यावरण एक दुसरे के पूरक है, मुझे ट्राइबल न्यूज नेटवर्क द्वारा जो पद की जिम्मेदारी दी गयी है हमारी टीम द्वारा ट्राइबल न्यूज के साथ मिलकर एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा”
वहीँ ट्राइबल न्यूज नेटवर्क के टेक्निकल हेड राजकुमार गोस्वामी द्वारा इस मौके पर कहा गया कि पर्यावरण पोस्ट के साथ सांझा सहयोग से दोनों चैनल आपस में दोनों ही विषयों (पर्यावरण/ ट्राइबल) पर समाचारों का आदान प्रदान करते रहेंगे! इसके साथ ही श्री गोस्वामी ने कहा कि इस नेटवर्क को हमें अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने का प्रयास करना है .