ये है झारखण्ड की रिबिका मुंडा जी अकेली पूरे झारखंड में धर्मांतरण गैंग वालो की नींद उड़ा चुकी है

जनजातीय न्यूज नेटवर्क स्टेट हेड सुजीत सिघ परिहार रायपुर द्वारा रिपोर्ट
अब तक सैकड़ो हिंदुवो का घर वापसी कराया है और और कई अवैध जमीन कब्जा करके जहाँ चर्च बनाया हुवा था उसको कब्जे से मुक्त कराया, रिबीका मुंडा जी आपके अथक परिश्रम से झारखंड के ग्रामीण अंचल के युवा जिन्हें बहला फुसलाकर धर्मपरिवर्तन कराया गया था आपने उन्हें पून: हिन्दू धर्म के मुख्य धारा से न केवल जोड़ा बल्कि हर रोज सनातनी संस्कार को आप उनमे परिलक्षित कराती है .
झारखण्ड में जबसे कांग्रेस शासित सरकार आयी है तब से वहां धर्मांतरण का खेल जोरो से हो रहा है
तब आप जैसी कट्टर सनातनी ने स्वयं ही मोर्चा संभाल कर ग्रामीण अंचलों से मिशनरी वाले ओर धर्मांतरण कराने वाले ठेकेदारो को भगाया .
बारम्बार नमन है ऐसी सनातनि शेरनी को जो खुल कर दहाड़ती है . ऐसे सच्ची सनातनी नारी का जिक्र कोई नही करता आइये हम सभी सनातनी बन्धु इनका वैचारिक व प्रचण्ड समर्थन करे.