सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार जयंती पर शामिल हुए ट्राईबल न्यूज़ के संरक्षक चंदन सिंह रोटेले जी

जनजातीय न्यूज नेटवर्क द्वारा ठाकुर जगदीश सिंह राघव राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत रिपोर्ट
सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार जयंती पर शामिल हुए ट्राईबल न्यूज़ के संरक्षक चंदन सिंह रोटेले जी
भोपाल – 14 मार्च – क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज द्वारा पॉलिटेक्निक परिसर के गांधी भवन में राजपूत सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार के जयंती समारोह का आयोजन किया गया था ।
क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत की ओर से कार्यक्रम भोपाल में दिनांक 14 मार्च को सुबह 11:00 बजे पॉलिटेक्निक चौराहा के पास गांधी भवन में आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ट्राइबल न्यूज़ के संरक्षक, महाराणा प्रताप ट्रस्ट भारतवर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंदन सिंह रोटेले जी उपस्थित रहे तथा दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । तत्पश्चात सभा स्थल पर उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए श्री रोटेले जी ने बताया कि क्षत्रिय राजपूत सम्राट महाबली मिहिर भोज को भारतवर्ष के स्वर्ण युग का दाता कहा जाता है तथा जिनके द्वारा यमनोँ को मृत्युलोक पहुंचाए जाने की बात कही । गौरतलब है कि भारतवर्ष के स्वर्ण युग के दाता महाबली,महा योद्धा, यमनो को मृत्यु लोक पहुंचाने वाले क्षत्रिय राजपूत सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार की जयंती का आयोजन यहां प्रतिवर्ष किया जाता है। इस जयंती समारोह कार्यक्रम में महाराणा प्रताप ट्रस्ट भारतवर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह राघव तथा राजपूत समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।
इसके पश्चात रोटेले जी ने ट्राइबल न्यूज़ नेटवर्क के टेक्निकल हेड राजकुमार गोस्वामी से भेंट की तथा उनके आगामी कार्यक्रमों के विषय में परिचर्चा की ।