शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर मूर्ति अनावरण के अवसर पर भारत मा अमर रहे के नारों से गूंजा माहौल
Source : National Advisor Col.Devanand IGM President
शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर मूर्ति अनावरण के अवसर पर भारत मा अमर रहे के नारों से गूंजा माहौल
28 सितंबर 2021, जयपुर जिले के चोमू तहसील स्तिथ ग्राम धोबलाई के शहीद भगतसिंह पार्क में क्रांतिकारी भगत सिंह जी की मूर्ति का अनावरन एवम सेनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी श्री सुमेनानंद जी सरस्वती (सांसद सीकर) ,अध्यकक्षता श्रीमती रमा चोपड़ा (जिला प्रमुख जयपुर) एवं वशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल देव आनंद गुर्जर, राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनिक न्याय संघर्ष समिति , श्री रामलाल जी शर्मा विधायक (चोमू) एवं श्री रामस्वरूप यादव प्रधान (गोविंदगढ़) रहे। शहीद को सम्मान का कार्यक्रम दोभलाई ग्राम के सरपंच श्री रमेश चंद जी शर्मा की देखरेख एवं शहीद भगत सिंह यूथ क्लब दोभलाई द्वारा रखा गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेशभर से गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ इलाके के पुरुष महिलाएं एवं बच्चों ने भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत सीकर सांसद श्री सुमेधानंद विधायक चोमू श्री रामलाल जी शर्मा सैनिक न्याय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर एवं श्रीमती रमा चोपड़ा जिला प्रमुख जयपुर द्वारा अमर शहीद भगत सिंह जी की मूर्ति का फीता काटकर अनावरण करने के साथ किया गया। अनावरण करने के साथ ही हजारों की संख्या में पधारे हुए युवा महिलाओं में बच्चे एवं नागरिकों ने भारत मां अमर रहे के नारों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात सरपंच श्री रमेश चंद जी शर्मा एवं शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के युवाओं द्वारा पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए साफा पहनाकर प्रदेश की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सैनिकों को सम्मान का कार्यक्रम किया गया जिसमें पधारे सैनिक और सैनिक प्रतिनिधि को शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के साथ गीता भेंट की गई।
उदबोधन की कड़ी में सैनिक न्याय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर ने अपने वक्तव्य में शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए देश के युवाओं को बधाई देते हुए बताया कि हाल ही में बदलते हुए भारत का एक नया रूप युवाओं की भागीदारी के फल स्वरुप नजर आ रहा है और भारत का परचम दुनिया में लहरा रहा है । भारतीय सेना के सीडीएस की नियुक्ति, महिलाओं को परमानेंट कमिशन शुरू करने की प्रथा एवं नेशनल डिफेंस एकेडमी में महिलाओं को इजाजत देने एवम 370 धारा को निरस्त किये जाने जैसे लंबित मामलों पर फैसला देने पर श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते हुए बताया कि आज ही के दिन 2016 में भारत की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उरी सर्जिकल स्ट्राइक को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने जैसे कार्य बदलते हुए भारत का प्रतीक है। कर्नल ने भारत-पाकिस्तान 1971 के युद्ध की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर केंद्र सरकार एवं राजस्थान सरकार का सैनिकों के सम्मान में किये गए कार्यों के लिए धन्यवाद जताते हुए सैनिकों से जुड़ी हुई समस्या की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि भारतीय सेनाओं में नौकरी करते समय किसी सैनिक की गैर ऑपरेशन मौत होने पर अनुकंपा नौकरी का प्रावधान के अभाव में सैनिक के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए सैनिक की नौकरी के दौरान मृत्यु के पश्चात अनुकंपा नौकरी का प्रावधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए , राजस्थान एक्स सर्विसमैन कोऑपरेटिव लिमिटेड में संविदा पर लगे पूर्व सैनिकों को मात्र ₹11000 मानदेय दिया जा रहा है जो कि गौरव सेनानी के आत्मसम्मान के साथ साथ भारत के न्यूनतम वेतन के विरुद्ध भी है जिसको बढ़ाकर ₹22500, जैसलमेर स्थित भूमिहीन सैनिकों को 1984 की एप्लीकेशन पर आवंटित की गई जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के बावजूद भी आज तक करीब 500 पूर्व सैनिकों को खातेदारी नहीं दी गई है, एवम वीरता पुरस्कार विजेता सैनिकों के सम्मान में राजस्थान सरकार द्वारा कॉलेज या स्कूल नामांतरण कीपैड प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी उस वीर सैनिक की मूर्ति लगाने मैं विभिन्न प्रकार के कानूनों की दुहाई देकर विलंब किया जाना जैसे मुद्दे उठाते हुए आग्रह किया कि सैनिकों की 1971 की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर उम्मीद जताई की सरकार इन मुद्दों का जल्दी ही समाधान करते हुए सैनिकों के प्रति सम्मान को बरकरार रखेगी।
आखिर में मुख्य अतिथि स्वामी श्री सुमेनानंद जी सरस्वती (सांसद सीकर) ने अपने उद्बोधन में भारत सरकार एवम मोदीजी द्वारा भारतीय सेना को मजबूत करना एवं महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यों की सराहना करते हुए मौजूद युवाओं से आवान किया की शहीद भगत सिंह के पद चिन्हों पर चलते हुए देश को मजबूत बनाने के लिए काम करते रहे। उन्होंने बताया कि अगर हम आज घरों में सुरक्षित हैं तो यह हमारे सैनिकों के पराक्रम और सेवा का ही परिणाम है। दोभलाई सरपंच श्री रमेश जी शर्मा ने पधारे हुए अतिथि एवं नागरिकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।
कैप्टन गिरधारी लाल , श्री शंकर लाल धासील, मुकेश कुमार गुर्जर, सरवन मान,अशोक यादव, शुभम शर्मा, पंकज गोस्वामी, लल्लू राम जी जांगिड समेत बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया.