कश्मीर में गुर्जर समुदाय को कानूनी हक दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी जी का समाज सदैव आभारी रहेगा : कर्नल देव आनंद गुर्जर
जनजातीय समाचार नेटवर्क राष्ट्रीय सलाहकार जयपुर (राजस्थान) द्वारा रिपोर्ट
24 अक्टूबर 2021 टोंक जिले मैं निवाई तहसील के राजपुरा गांव में इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों के शपथ समारोह का भव्य कार्यक्रम श्रीरंग लाल जी गुर्जर जिला अध्यक्ष द्वारा रखा गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराम फूल जी गुर्जर पी आर ओ एवं मेंबर राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजकुमार जी गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष इंटरनेशनल गुर्जर महासभा एवं श्री गोपाल गुर्जर रहे !
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में निवाई तहसील के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की . कार्यक्रम की शुरुआत पधारे हुए अतिथियों का राजस्थानी परंपरा से माला एवं माला एवं साफा पहनाकर की गई
राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम देव आनंद गुर्जर ने श्री रामलाल जी गुर्जर को जिलेबी कार्यकारिणी का संपूर्ण विस्तार करने के लिए बधाई देते हुए कश्मीर के गुर्जर समुदाय को एसटी आरक्षण, एसडी अतरोसिटी एक्ट एवं 2006 एस आर ए अधिनियम देने के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी का संपूर्ण गुर्जर समाज की ओर से धन्यवाद दीया एवम गयरजर प्रतिहार महिरभोज प्रकरण को लेकर पैदा हुए विवाद के मद्देनजर गुर्जर समुदाय के इतिहास से किसी प्रकार की छेड़छाड़ जल्द से बंद करवाने का आग्रह करते हुए असामाजिक तत्वों को माहौल बिगाड़ने शे रोके जाने का आग्रह किया और उम्मीद जताई की राजस्थान से जुड़े हुए आरक्षण की समस्या एवं राजस्थान के गुर्जर समाज से जुड़ी हुई समस्याएं जैसे कि राजस्थान में जोधपुरिया देव धाम को मुख्य सड़क से फोरलेन से जोड़ने की मांग एवं अजमेर नाग पहाड़ को सड़क से जोड़ना; श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए मूलभूत सुविधाएं देने का मुद्दा, गुर्जर आंदोलन के दौरान हुई 72 मौतों के न्यायिक जांच की मांग, जिला स्तर पर गुर्जर बालक एवं बालिकाओं के लिए हॉस्टल युक्त विद्यालय एवं जिला स्तर पर यूपीएससी कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलने की मांग, सवाई माधोपुर अलवर एवं करौली में रहने वाले वन गुर्जरों के साथ हो रही सरकारी तंत्र द्वारा प्रताड़ना जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि श्री रामपाल जी गुर्जर ने अपनी बात रखते हुए बताया कि इंटरनेट के गुर्जर महासभा के प्रयासों के मध्य नजर समाज से जुड़े हुए मुद्दों को उठाते हुए समाज को एकजुट करते हुए कश्मीर के 25 लाख गुर्जर समुदाय के लिए एसटी आरक्षण एचडी एट्रोसिटी एक्ट एवं और 2006 फॉरेस्ट राइट एक्ट लागू करवाने में अहम भूमिका निभाई मुख्य अतिथि ने आगे बताया कि इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के “पड़ेगा समाज बढ़ेगा समाज” के नारे को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार जी गुर्जर ने अपनी बात रखते हुए गत वर्ष श्री डूंगरगढ़ देव धाम के विषय पर पुनह निर्माण को लेकर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद करते हुए गुर्जर समाज को एकजुट एवं राष्ट्रहित तथा समाज हित के मुद्दों को लेकर सचिन रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में श्री नारायण जी एडवोकेट तहसील अध्यक्ष, चेतन जी बरवाल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामलाल जी, जिला उपाध्यक्ष रामलाल जी बरवाल, जिला उपाध्यक्ष भंवर लाल जी शुगर ,किशन लाल जी छावरी, नारायण लाल जी एडवोकेट, रामअवतार जी बढ़ाना , राधेश्याम जी धाबाई प्रदेशभर से पधारे हुए सैकड़ों की संख्या में गणमान्य समाजसेवक मौजूद थे ।