राजा के सुशासन में वनवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका – राजा रणविजय सिंह जूदेव , जशपुर
वनवासियों के साथ राजपरिवार का खासा संतुलन , राजा के सुशासन में वनवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका – राजा रणविजय सिंह जूदेव , जशपुर
नई दिल्ली – 13 फरवरी – हजारों वर्ष से आदिवासी वनवासियों के साथ संतुलन बनाए रखने के साथ आपसी सौहार्द के द्वारा सुशासन चलाने के रूप में जशपुर के राजवँँश परिवार की अपनी अलग पहचान है । इसी ऐतिहासिक राजघराने से जुड़े राजा रणविजय सिंह जूदेव हैं जोकि सांसद रह चुके हैं।
ट्राइबल न्यूज नेटवर्क तथा पर्यावरण पोस्ट की टीम ने राजा रणविजय सिंह जूदेव , जशपुर के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की बातचीत के दौरान राजा रणविजय सिंह जूदेव ने ट्राइबल न्यूज नेटवर्क तथा पर्यावरण पोस्ट की टीम को धन्यवाद देते हुए बताया की राज परिवार के शासन में वनवासियों का योगदान हजारों वर्षों से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है । तथा राज परिवार के द्वारा भी उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की जानकारी दी इसके साथ ही उन्होंने बताया वर्तमान आदिवासियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही है महत्वपूर्ण मुद्दा उनके बीच शिक्षा का विकास है शिक्षित होने पर ही आदिवासियों का संपूर्ण रूप से विकास संभव होने की बात के साथ आदिवासियों के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी दी । पर्यावरण प्रदूषण पर उन्होंने बताया कि देश में लॉकडाउन की स्थिति पर प्रकृति की रौनक वापस लौट आई । प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए स्वयं को जागरूक होकर नियमों का पालन करने से ही पर्यावरण प्रदूषण मानव समाज के अस्तित्व को बचाया जा सकता है.
इसके अलावा आदिवासियों का के बीच मानव तस्करी एक बड़ी चुनौती है इस संदर्भ में राजा रणविजय सिंह जूदेव , जशपुर ने प्रधानमंत्री से भी बातचीत की थी मानव तस्करी पर संवेदनशील तरीके से तथा कठोर नियमों के अनुपालन से ही किसी नियंत्रण में लाई जा सकने की बात राजा रणविजय सिंह जूदेव , जशपुर ने कहीं ।
बातचीत के अंत में राजा रणविजय सिंह जूदेव , जशपुर ने ट्राइबल न्यूज नेटवर्क तथा पर्यावरण पोस्ट की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा की पर्यावरण तथा आदिवासियों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराने के साथ-साथ लोगों को के बीच जागरूकता फैलाने की नसीहत दी .
राजा रणविजय सिंह जूदेव , जशपुर