ट्राइबल न्यूज़ के टेक्निकल हेड राजकुमार गोस्वामी ने मयूरभंज महाराजा प्रवीण चंद्र भंजदेव के बेलगड़िया पैलेस पर की मुलाकात

रिपोर्ट – उड़ीसा राज्य प्रमुख – राजेश कुमार शर्मा
ट्राइबल न्यूज़ नेटवर्क टीम के टेक्निकल हेड राजकुमार गोस्वामी ने मयूरभंज महाराजा प्रवीण चंद्र भंजदेव के बेलगड़िया पैलेस पर की मुलाकात ,
आदिवासियों के विकास को लेकर कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत ,
रायरंगपुर 3 मार्च – आज ट्राइबल न्यूज़ नेटवर्क ओडिशा की टीम के साथ ट्राईबल न्यूज़ नेटवर्क टेक्निकल हेड राजकुमार गोस्वामी ने उड़ीसा के मयूरभंज जिला के बारीपदा स्थित मयूरभंज महाराजा श्री प्रवीण चंद्र भंजदेव के बेलगड़िया पैलेस जाकर उनसे मुलाकात की । टेक्निकल हेड राजकुमार गोस्वामी ने श्री भंजदेव जी से बातचीत के दौरान उड़ीसा के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आदिवासियों के मूलभूत समस्याएं तथा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की l
इसके पश्चात मयूरभंज महाराजा को शहीद नुदुराम की डॉक्यूमेंट्री फिल्म संबंधित एल्बम भेंट की इस दौरान महाराजा श्री प्रवीण चंद्र भँजदेव जी ने कहा कि ट्राइबल नेटवर्क की टीम ने गलवान घाटी में शहीद हुए शहीद नुदुराम की जीवनी पर लघु फिल्म के निर्माण को ऐतिहासिक कार्य बताया इसके साथ आने वाले दिनों में ट्राईबल न्यूज़ नेटवर्क टीम को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया l इस कार्यक्रम में ट्राइबल न्यूज़ नेटवर्क टेक्निकल हेड राजकुमार गोस्वामी , ओडिशा राज्य प्रमुख राजेश कुमार शर्मा , एंकर पंकजिनी साहू , टुकुन बेहरा , तथा टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे