ट्राइबल न्यूज नेटवर्क के संरक्षक डॉ चंदन सिंग रौतेल जी अपने 2 दिवसीय प्रवास पर इंदौर पधारे
जनजातीय न्यूज़ नेटवर्क महाराष्ट्र राज्य प्रमुख केदार सिंह की रिपोर्ट
ट्राइबल न्यूज नेटवर्क के संरक्षक डॉ चंदन सिंग रौतेल जी अपने 2 दिवसीय प्रवास पर इंदौर पधारे।
राजपूत समाज द्वारा आयोजिय युवक युवती परिचय सम्मेलन में बतौर अतिथि पधारे चंदन सिंग जी कार्यक्रम में शिरकत कर भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन महाकाल दर्शन करने भी सपरिवार पहुचे।
अपने 2 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रौतेले जी ट्राइबल न्यूज के न्यूज स्टुडियो पहुचे औऱ आगामी योजना पर चर्चा की साथ ही उन्होंने वहां ट्राइबल न्यूज के प्रोडक्शन हेड कपिल पुरोहित से बातचीत ,ये साक्षातकार आप कल देख सकेंगे।
स्टूडियो रूम से ही चंदन सिंह जी ने हमारे ओडिसा हेड राजेश कुमार शर्मा जी ओर हमारी उड़िया एकर पंकजनि संवाददाता से आगामी योजना पर चर्चा की।
ट्राइबल न्यूज स्टूडियो में आपका स्वागत न्यूज हेड श्री राजकुमार गोस्वामी ओर उनकी टीम ने किया।